मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पोड़-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली से गुमखाल जाते समय बेरगांव पुल के पास एक वैगनार कार सड़क से नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जहां चौकी प्रभारी गुमखात उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी की जान बच गई।
वाहन में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। वाहन राजस्थान नंबर से पंजीकृत है। उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया वाहन में सीताराम सुंदररियाल (72), उमा सुंदरियाल (62), स्वाति (43) तथा नितिन (17) घायल हुए हैं। ये लोग कोटद्वार से किलवास चौबट्टाखाल के रहने वाले हैं। पुलिस टीम में सिपाही बालम, चंद्रपाल, आदित्य वर्मा व सावन कुमार शामिल थे।
No comments:
Post a Comment