Wednesday 24 May 2023

UK Board Result 2023: उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मई को होंगे जारी, बोर्ड परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां ...

Countdown Timer


हाईस्कूल परीक्षाफल देखने के लिए यहां क्लिक करें 


इंटरमीडिएट परीक्षाफल देखने के लिए यहां क्लिक करें 



उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के अच्छी खबर है उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद UBSE इसी महीने की 25 तारीख को कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख सकेंगे। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को, रोल नंबर की आवश्यकता होगी. रिजल्ट SMS और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है.

SMS से भी पायें परिणाम –
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर टाइप करें UK10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें UK10 456789 और भेज दें 56263 पर. ऐसे ही कक्षा बारह के परिणाम एसएमएस से पाने के लिये टाइप करें UK12 और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.

कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट
  • इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- uaresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
कहाँ चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

जैसे ही उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.


हाईस्कूल परीक्षाफल देखने के लिए यहां क्लिक करें 


इंटरमीडिएट परीक्षाफल देखने के लिए यहां क्लिक करें 



👩सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं👧

55 comments:

  1. Shohitmahil@giml.com

    ReplyDelete
  2. Shahid Nayak suvedar Govind Singh papola rajkiya inter College

    ReplyDelete
  3. Tanjuarya@gmail.com

    ReplyDelete
  4. Mahak joshi

    ReplyDelete
  5. sanjukori189@gmail.com

    ReplyDelete
  6. sanjukori189@gmail.com

    ReplyDelete