India Post GDS Recruitment 2023: देशभर में डाक विभाग ने बंपर भर्तियां जारी की हैं। डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 03 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक है। इसके बाद आवेदन पत्र में संपादन या सुधार विंडो 24 अगस्त से 26 अगस्त तक सक्रिय रहेगी।
👉LINK - CLICK TO OPENPost Office Recruitment 2023 पदों का विवरण
डाक विभाग की इस भर्ती के तहत कुल 30041 पद भरे जाएंगे।
Post Office Recruitment 2023 आयुसीमा
डाक विभाग की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
India Post GDS recruitment आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, सभी महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
India Post GDS recruitment शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 10वीं गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है। उम्मीदवार को 10वीं तक स्थानीय भाषा में पढ़ा होना भी जरूरी है।
अन्य योग्यताएं: उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाना आना चाहिए।
India Post GDS Recruitment वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये वेतन मिलेगा। जबकि सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM), डाक सेवक (Dak Sevak) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये वेतन मिलेगा।
No comments:
Post a Comment