Thursday, 13 April 2023

UK BOARD EXAM: मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी को ....

रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी को ज्ञापन सौंपकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का पारिश्रमिक इंटरमीडिएट में प्रति कापी 25 रुपये व हाईस्कूल में 20 रुपये करने की मांग की है।


गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में कस्टोडियन, कक्ष निरीक्षक एवं बंडल वाहक का मानदेय बढ़ाने, कला विषय के अंक परीक्षा परिणाम में अनिवार्य रूप से जोड़े जाने, 31 मार्च को बड़ी संख्या में शिक्षक रिटायर होते हैं इसलिए उस दिन बोर्ड परीक्षा का कोई पेपर न रखे जाने, परिषदीय परीक्षा में आठ किलोमीटर से अधिक दूरी पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों और कस्टोडियन ड्यूटी करने पर दैनिक भत्ता देना सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस दौरान कुमाऊं मंडल के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर, मंत्री बलवंत, असवाल, लोकेंद्र परमार, उदय रावत संजय ममगाई, मनमोहन रावत त्रिलोक राणा, मनोज असवाल, महावीर डंगलाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment