Friday 15 April 2022

दाखिले बढ़ाने वाले सरकारी स्कूलों को मिलेगा 10 हजार का इनाम


स्कूलों में नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसी के साथ ही सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने को लेकर भी कसरत शुरू हो गई है। कोरोना काल में बाहरी प्रदेशों से लौटे व ड्रॉप आउट बच्चों का भी स्कूलों में नामांकन कराना है। 20 अप्रैल को सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। दाखिले की संख्या बढ़ाने के लिए मेहनत करने वाले स्कूलों के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें इस बार विभाग की ओेर से 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।

कोविड-19 के कारण बीते शैक्षिक सत्रों में शैक्षणिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता रहा। इसके चलते बच्चों के सीखने की क्षमता और स्कूलों में दाखिले में भी कमी देखने को मिली। इधर, फिलहाल कोरोना को लेकर अभी तक शासन-प्रशासन राहत में दिखाई दे रहा है। स्कूलों में भी फिर से पढ़ाई शुरू हो गई है। नई कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए बच्चों और अभिभावकों की भागदौड़ जारी है। वहीं, बीते सालों में उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के बच्चे और कोरोना संक्रमण के बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे भी अब दाखिले की जुगत में लगे हुए हैं। सरकारी स्कूलों के पास यही सही मौका है, जब दाखिले की संख्या में इजाफा किया जा सके। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्र नामांकन और प्रवेशोत्सव को लेकर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

19 अप्रैल तक घर-घर सर्वेक्षण

डीजी शिक्षा ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि 19 अप्रैल तक प्रत्येक स्कूल के शिक्षकों को अपने सेवित क्षेत्र की निकटवर्ती बस्तियों में जाकर घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने को चिह्नित करना होगा। इस तिथि तक सभी स्कूलों में प्रवेश पखवाड़ा मनाया जाएगा। वहीं, 20 अप्रैल को सभी सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि को स्कूल में आमंत्रित कर नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत करना होगा। इस कार्यक्रम का जिम्मा प्रत्येक ब्लॉक में बीईओ/डिप्टी बीईओ के पास रहेगा।

प्रत्येक ब्लॉक के दो स्कूलों को मिलेगा सम्मान

विद्यालयी शिक्षा निदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि प्रत्येक विकासखंड में प्रारंभिक और माध्यमिक स्तर पर सबसे अधिक दाखिले कराने वाले एक-एक स्कूल को 10 हजार रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Source -https://www.livehindustan.com/

No comments:

Post a Comment