Friday 15 April 2022

उत्तराखंड में द्वितीय चरण में 135 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए शिक्षा विभाग ने मांगी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से आख्या

 

विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड ने द्वितीय चरण में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए राज्य के 135 विद्यालयों से सीबीएसआई एफिलेशन से संबंधित मानकों पर आख्या मांगी है विद्यालय शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विकास खंडों से द्वितीय चरण के लिए 135 अटल उत्कृष्ट इंटर कालोजों के चयन के लिए स्पष्ट आख्या मांगी है इससे पूर्व नई शिक्षा नीति के तहत 89 इंटर कॉलेज का चयन पहले ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में किया गया था। इनमें से अधिकतर विद्यालय विगत सत्र से सीबीएसआई से संबंधित हो चुके हैं। जबकि कुछ विद्यालय मानक पूरा ना कर पाने के कारण अभी  शिक्षा परिषद रामनगर से संबंध है। उत्तराखंड सरकार शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सीबीएसआई संबंधित के साथ अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण के लिए कार्य कर रही है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता आम जनता सरकार के इस कार्य के लिए खूब प्रशंसा कर रही है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने दोनों मंडल और सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से सीबीएसआई एफिलेशन के मानकों को ध्यान में रखते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने गढ़वाल मंडल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने.अपने जनपदों से पूर्व में सूचित किए गए विद्यालयों के लिए सीबीएसई एफिलेशन से संबंधित मांगों पर अति शीघ्र आख्या देने के निर्देश दिए हैं 

No comments:

Post a Comment