Thursday 26 August 2021

Diksha Teachers Training Solution Part 3 (Pradeep Negi)


निष्ठा तथा दीक्षा द्वारा आयोजित ऑनलाइन शैक्षिक प्रशिक्षण में हमारे शिक्षक साथियों को ऑनलाइन कोर्स करने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे -


1. दिक्षा एप शिक्षकों द्वारा किये गये कोस को 97 या 98 प्रतिशत दिखा रहा है जिसके कारण उनके कोस में अविरत का संदेश आ रहा है। कोस के कुछ मॉडयूल खुल नहींं रहे है या UNABLE LOAD THE CONTENT का संदेश आ रहा है। प्रश्नोतरी में केवल एक प्रयास मिल रहा है और संन्देश आ रहा है की आपने सभी प्रयास पूर्ण कर लिए है। यह एक तकनीकी समस्या है। इसका हल इस वीडियो के माध्यम से बताया जायेगा। 2.कुछ शिक्षक सार्थियों के कोस पूर्ण होने के बाद प्रमाण प्रत्र नहीं आ रहे है क्यों की उनके कोस में अविरत लिखा आ रहा है। इस समस्या का हल भी इस वीडियों में बताया जायेगा। 3. कुछ शिक्षक सार्थियों नें प्रशनोतरी के अधिकतम तीन प्रयास कर लिए और उनके अंक 70 प्रतिशत से कम आये तो उनको प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त होगा ? 4. दिक्षा एप में ऑनलाईन शैक्षिक प्रशिक्षण करने में जो भी तकनीकी समस्या आ रही है वह है दिक्षा एप द्वारा लि गई आपके मौबाइल की मेमोरी तथा स्टोरेज। जिन साथियों के मौबालईल दो या उससे अधिक वर्ष पुराने है उसमें यह समस्या आ रही है की उनके कोस ठीक से अपलोड या कार्य नहीं कर पा रहे है क्यों की उनके मौबाईल के मेमोरी तथा स्टोरेज की क्षमता कम है। इसलिए समय-समय पर दिक्ष एप द्वारा लि गई मेमोरी और स्टोरेज को कैसे कम किया जाया। इन चारों समस्या का हल इस वीडियों में बताया गया है आप ध्यानपूर्वक तथा बार-बार इस वीडियो को देख कर अपनी समस्या का समाधान हल कर सकते है। इसके बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप मुझे इस न0 9720893445 पर फोन कर सकते है।

PLEASE SHARE YOUR COMMENT प्रदीप नेगी प्रवक्ता - अर्थशास्त्र रा0इ0का0 भेल हरिद्वार

No comments:

Post a Comment