देहरादून। स्कूली शिक्षा की वरिष्ठ अधिकारी कंचन टोडरिया देवराड़ी राज्य की संस्कृत शिक्षा विभाग के नई निदेशक होंगी। उन्होंने इस पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
शिक्षा विभाग की तेज तर्रार अधिकारी एवं मंडलीय अपर निदेशक कंचन देवराड़ी को शासन ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। शासन के निर्देशों के क्रम में उन्होंने शनिवार को संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा कि संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत शिक्षा की बेहतरी के लिए शासन के स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को धरातल पर उतारा जाएगा। संस्कृत के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में काम होंगे।
मूल रूप से देवप्रयाग निवासी कंचन टोडरिया ने शिक्षा विभाग में अंग्रेजी शिक्षिका के रूप में कॅरियर की शुरूआत की। राज्य शिक्षा सेवा के माध्यम से विभाग में उनका सफर प्रिंसिपल पद से शुरू हुआ। लंबे समय तक एससीईआरटी में विभिन्न पदों को संभाल चुकी कंचन टोडरिया की गिनती तेज तर्रार अधिकारी के रूप में होती है।

No comments:
Post a Comment