Sunday, 9 November 2025

रजत जयंती पर पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रजत जयंती समारोह के मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं। उन्होंने 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी की।

पीएम मोदी रविवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में रजत जंयती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न हितधारकों से संवाद भी किया। स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद पीएम ने जनसमूह को संबोधित किया। 

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति परियोजना।
  • पिथौरागढ़ विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ।
  • सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र।
  • हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड।

इनका होगा शिलान्यास

  • सौंग बांध पेयजल परियोजना
  • जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना, नैनीताल
  • विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना।
  • चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना।
  • नैनीताल में अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र।

👇video

No comments:

Post a Comment