देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म
12 प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में आए
- शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव पर मुहर
- शहरी विभागनिदेशालय पीएमयूके गठन को मंजूरी
- 4 पद हुए स्वीकृत
- वित्त विभाग में टेंडर प्रक्रिया में इंश्योरेंस के तहत बीमा की भी होगी गारंटी
- कार्मिक विभाग के तहत दैनिक वेतन, संविदा कर्मियों के लिए नियमतिकरण के लिए कटऑफ डेट के लिए समिति का किया जाएगा गठन
- आपदा प्रबंधन पुनर्वास के तहत उत्तरकाशी के धराली में जो आपदा आयी थी साथ प्रदेश में जो आपदा आयी थी
- उसमें मृत व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख देने पर सहमति
- पक्के मकान के 5 लाख देने पर भी सहमति
- कमर्शियल संम्पति पर केस टू केस निर्णय लिया जाएगा
- नियोजन विभाग के तहत उत्तराखंड में निवासरत परिवारों के लिए बनेगी आईडी
- देवभूमि परिवार योजना के तहत बनेगी आईडी
- उपनल कर्मचारियों की मांग पर कैबिनेट ने बनाई समिति
- कैबिनेट की बनाई गई उपसमिति
- दो महीने के भीतर कमेटी देगी रिपार्ट
- उपनल अब विदेशों में भी कर्मचारियों के लिए करेगा नियुक्ति
- भारत विदेश मंत्रालय में उपनल करेगा रजिस्ट्रेशन

No comments:
Post a Comment