देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पेपर लीक प्रकरण के बीच सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया था। यह भर्ती परीक्षा पहले बीते 5 अक्टूबर को होनी तय की गई थी, अब आयोग ने इसके लिए नई परीक्षा तिथि तय कर दी है। इस बार आयोग ने पेपर में होने वाली धांधली को रोकने के लिए फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया है।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन पहले 5 अक्टूबर को होना था, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। अब नई तारीख 16 नवंबर तय की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे, साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों का पुनर्निर्धारण (reallocation) किया जाएगा। आयोग ने इस बार परीक्षा केंद्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती है।
No comments:
Post a Comment