Monday, 6 October 2025

स्कूली बच्चों से रेत-बजरी उठवाने पर प्रधानाचार्य निलंबित, देखें आदेश


देहरादून।  राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में छात्रों से रेत-बजरी और मिट्टी ढुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु मनादुली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

देखें वीडियो

👉https://youtube.com/shorts/JKcyKwdFYvM?si=qW5AKY0yk_bCn2Qv

वीडियो में विद्यालय के छोटे बच्चों को स्कूल गणवेश में तसले और फावड़े से रेत उठाते हुए देखा गया। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार  ने उप शिक्षा अधिकारी रायपुर को जांच के निर्देश दिए।

जांच में विद्यालय परिसर में छात्रों से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) देहरादून ने प्रधानाचार्य को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर में सम्बद्ध कर दिया।

विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।




No comments:

Post a Comment