देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (21 सितम्बर, 2025) में पेपर लीक प्रकरण को गंभीर मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। उच्च शिक्षा विभाग ने राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, नई टिहरी की इतिहास विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आदेश के अनुसार, हरिद्वार जिले के एक परीक्षा केन्द्र से प्रश्नपत्र के पृष्ठ बाहर भेजे गए थे। जांच में सामने आया कि सुमन इस प्रकरण में लिप्त रही और उन्होंने प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट बांबी पंवार नामक व्यक्ति को वायरल करने हेतु उपलब्ध कराया। उन पर साल्वर के रूप में शामिल होने और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने के भी आरोप हैं। इसी सिलसिले में थाना रायपुर में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
विभागीय आदेश में कहा गया है कि सुमन का कृत्य उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली, 2002 का उल्लंघन है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और वे निदेशालय उच्च शिक्षा, हल्द्वानी से संबद्ध रहकर कार्य करेंगी।
सचिव रंजीत सिन्हा की ओर से यह आदेश 25 सितंबर को किये गए। 24 सितंबर को परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट तिवारी को निलंबित किया गया था।
पेपर लीक परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने 21 सितम्बर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान हरिद्वार जिले के परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में प्रश्नपत्र के फोटो मोबाइल से बाहर भेजे जाने की घटना को गंभीर मानते हुए जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की है।
शासन के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के०एन० तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अग्रिम आदेशों तक आयुक्त, ग्राम्य विकास कार्यालय, पौड़ी से सम्बद्ध कर दिया गया है।
निलंबन की अवधि में तिवारी को वित्तीय नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी या कार्मिक को बख्शा नहीं जाएगा।
मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा-बेरोजगार संघ
*3- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।*
*4- आरक्षी भर्ती नियमावली को तत्काल संशोधित किया जाए।*
इस मौके पर उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के महासचिव संजेंद्र कठैत, जसपाल चौहान,विशाल चौहान, बिट्टू वर्मा, सुनील,अखिल तोमर सहित कई युवा मौजूद रहे।
देखें निलंबन आदेश
No comments:
Post a Comment