Wednesday, 24 September 2025

RRRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे निकालेगा एनटीपीसी की नई भर्ती, 8875 पदों का नोटिस जारी, देखें विस्तृत रिक्ति विवरण

 


RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती 2025-26 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार भर्ती अभियान के तहत कुल स्नातक और यूजी के कुल 8,875 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट समेत कई पद शामिल हैं। 

अक्तूबर में शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

कुल पदों में से 5,817 पद स्नातक उम्मीदवारों के लिए और 3,058 पद 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया अक्तूबर से नवंबर 2025 के बीच शुरू होने की संभावना है। उम्मीदवार केवल क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  आरआरबी जल्द ही एनटीपीसी यूजी व ग्रेजुएट लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

RRB NTPC 2025 Vacancy Details: रिक्ति विवरण


एनटीपीसी स्नताक के 5,817 पद:

क्रम सं.पद का नामविभागवेतन स्तरस्वीकृत रिक्तियां
1स्टेशन मास्टरट्रैफिक (ऑपरेटिंग)6615
2गुड्स ट्रेन मैनेजरट्रैफिक (ऑपरेटिंग)53423
3ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेलवे)ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)459
4मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट सुपरवाइजर (CCTS)ट्रैफिक (वाणिज्यिक)6161
5कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट (JAA)लेखा5921
6वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्टसामान्य5638
कुल5817



एनटीपीसी यूजी के 3,058 पद:

क्रम सं.पद का नामविभागवेतन स्तरस्वीकृत रिक्तियां
1ट्रेन्स क्लर्कट्रैफिक (ऑपरेटिंग)277
2वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (CCTC)ट्रैफिक (वाणिज्यिक)32424
3लेखा क्लर्क सह टाइपिस्टलेखा2394
4कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्टसामान्य2163
कुल3058

 

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतनमान मिलेगा। सैलरी पद और लेवल के आधार पर अलग-अलग होगी। इसके अलावा रेलवे की ओर से मिलने वाले भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो अंडरग्रेजुएट पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 30 वर्ष है। वहीं ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, PwD और पूर्व सैनिकों को आयु में छूट मिलेगी।


चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया बहु-स्तरीय होगी। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1 और CBT-2) आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्ट, टाइपिंग या एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा। अंत में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा। CBT-1 में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें 40 सामान्य जागरूकता, 30 गणित और 30 रीजनिंग से पूछे जाएंगे। CBT-2 में 120 प्रश्न होंगे, जिनमें 50 सामान्य जागरूकता, 35 गणित और 35 रीजनिंग से होंगे। दोनों परीक्षाओं की अवधि 90 मिनट होगी और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने क्षेत्रीय आरआरबी पोर्टल पर जाना होगा। फिर NTPC 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन सबमिट करना होगा।

सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 तय किया गया है, जबकि SC, ST, PwD, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को केवल ₹250 शुल्क देना होगा।

No comments:

Post a Comment