Saturday, 20 September 2025

Eklavya School Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में निकली PGT, TGP सहित 7267 पदों पर भर्तियां, इस डेट तक करें आवेदन, जानें कैसे होगा चयन

EMRS Recruitment 2025: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी सहित विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.

विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शिक्षण के कुल 7267 पदों पर भर्तियों लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों, हॉस्टल वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स, एकाउंटेंट, जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और लैब अटेंडेंट के पद शामिल हैं.

Eklavya School Vacancy 2025: किसके कितने पद?
  • प्रिंसिपल – 225 पद
  • पीजीटी – 1460 पद
  • टीजीटी – 3962 पद
  • महिला स्टाफ नर्स – 550 पद
  • हॉस्टल वार्डन – 635 पद
  • लेखाकार – 61 पद
  • जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)- 228 पद
  • लैब अटेंडेंट – 146 पद
Eklavya School Recruitment 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता?

प्रिंसिपल पदो के लिए आवेदक के पास 50 फीसदी नंबरों से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए. वहीं टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सीटीईटी पास होना अनिवार्य है. स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. लैब अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

Eklavya School Bharti 2024: कैसे होगा चयन?

इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन टियर 1, टियर 2 परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. टियर 1 परीक्षा में सफल कैंडिडेट की टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे. टियर 2 एग्जाम 100 नंबरों का होगा और समय 2 घंटे का होगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. साक्षात्कार कुल 40 नंबरों का होगा. अभी एग्जाम शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.


ऐसे करें अप्लाईइन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले

  1. आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर विजिट करें।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
  4. अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  5. फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
  6. अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
NOTIFICATION






No comments:

Post a Comment