Thursday, 18 September 2025

DSSSB Primary Teacher Vacancy: असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी


DSSSB Teacher Vacancy 2025: 
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कुल 1180 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती निकली है और आवेदन आज यानी 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं. लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2025 है.इसके लिए आप DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.सेलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा यानी आपको कोई एग्जाम नहीं देना होगा.ये नौकरियां सिर्फ आपकी क्वालिफिकेशन के आधार पर मिलेंगी.

👉LINK dsssb.delhi.gov.in

DSSSB Vacancies: कहां कितनी सीटें?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)की टीचर भर्ती में कुल 1180 पद हैं इसमें असिस्टेंट टीचर (डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन) के 1055 पद, असिस्टेंट टीचर (नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के 125 पद शामिल हैं. यानी सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का शानदार मौका मिलेगा. अगर आपको बच्चों के साथ समय बिताना पसंद है तो ये जॉब आपके लिए परफेक्ट है.

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025: 1.12 लाख तक की सैलरी

अब आती है सैलरी की.इन नौकरियों के लिए सेलेक्‍ट होने वाले उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति महीना तक की सैलरी मिलेगी.ये सैलरी 7वें वेतन आयोग के हिसाब से है और ऊपर से HRA, DA, मेडिकल बेनिफिट्स और पेंशन जैसी ढेर सारी सुविधाएं भी मिलेगी.

DSSSB PRT Vacancy 2025 Age, Eligibility: योग्यता क्या चाहिए?

अप्लाई करने के लिए ये कंडीशंस पूरी करनी होंगी.उम्‍मीदवार का किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.इसमें कम से कम 50% मार्क्स हों यह भी अनिवार्य है. इसके अलावा D.El.Ed (Diploma in Elementary Education)की डिग्री, CTET (Central Teacher Eligibility Test)का वैलिड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.अगर आपके पास ये सब है तो कोई दिक्कत नहीं. और हां उम्र सीमा अधिकतम 30 साल है लेकिन SC/ST/OBC/PwBD वालों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रुपये लगेगा और महिला,SC,ST,दिव्यांग के लिए आवेदन बिल्‍कुल फ्री है.फीस के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
सेलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा यानी आपकी क्वालिफिकेशन,मार्क्स और CTET स्कोर के आधार पर आपका सेलेक्‍शन होगा.इन नौकरियों के लिए कोई लिखित एग्जाम या इंटरव्यू की टेंशन नहीं हैं. बस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जॉब पक्की.

What is the last date for DSSSB Form 2025: अप्लाई कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

आवेदन करना बिल्कुल आसान है.बस इन स्टेप्स को फॉलो करें.
DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Recruitment सेक्शन ढूंढें और क्लिक करें.
DSSSB Recruitment Advt 6/2024 का लिंक सिलेक्ट करें.
अगर नए यूजर हैं तो Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें,फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे 12वीं मार्कशीट, D.El.Ed सर्टिफिकेट, CTET अपलोड करें.
अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस जमा करें.
फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें.
आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर रख लें, ताकि बाद में काम आए.
16 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई करना न भूलें.
NOTIFICATION





No comments:

Post a Comment