रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के चंद्रपुरी प्राथमिक विद्यालय में छात्र के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक मोहम्मद सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ये मामला अब और गंभीर रूप ले चुका है, स्थानीय लोगों कहना है कि यदि आरोपी शिक्षक को शीघ्र निलंबित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बीते 16 सितम्बर को केदारघाटी क्षेत्र की एक छात्रा ने अगस्त्यमुनि थाने में तहरीर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि विद्यालय में मोहम्मद सिद्दीकी नाम के शिक्षक ने उसके साथ अनुचित हरकत की। आरोपी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरी में तैनात है। आरोपी ने पीड़िता को अपने विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर सिखाने के बहाने से बुलाया। पीड़िता ने बताया जब वो विद्यालय पहुंची वहां उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। उसी दौरान आरोपी शिक्षक ने उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया, जिसका पीड़िता ने विरोध किया।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
इसके बाद पीड़िता वहां से भागी और उसने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी, साथ ही अगस्त्यमुनि थाने में भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा शुरू किया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ फरार चल रहा था। इस घटना के बाद पूरे अगस्त्यमुनि क्षेत्र की जनता आक्रोश में आ गई। जनता के आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जानकारी दी कि 16 सितम्बर को थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हुई छेड़छाड़ की घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना तेज की गई और सुरागरसी के आधार पर शनिवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
शनिवार को चंद्रापुरी बाजार में व्यापार संघ अध्यक्ष राहुल पंवार की अध्यक्षता में एक आपात बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देवभूमि कहे जाने वाले इस क्षेत्र की शांति लगातार भंग हो रही है, लेकिन प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बैठक में ग्राम प्रधान चंद्रापुरी नैली मनोज वैष्णव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार, यूकेडी नेता आशुतोष भंडारी, प्रधान शर्मिला बिष्ट, उमा देवी, सत्येंद्र पडियार, अंजू नौटियाल, विकास नेगी, धन सिंह गोसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता जया राणा, अजय जोशी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद सभी ने एक स्वर में कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और अधिक उग्र स्वरूप लेगा।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी
बैठक के उपरांत ग्रामीणों और व्यापारियों ने बाजार से लेकर मुख्य मार्गों तक आक्रोश रैली निकाली। जुलूस के दौरान प्रशासन और आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोगों ने कहा कि शिक्षा का मंदिर कहलाने वाले विद्यालयों में इस प्रकार की घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती हैं। यदि दोषी को कड़ी सजा नहीं दी गई, उसे निलंबित नहीं किया गया तो लोग न्याय के लिए स्वयं सड़कों पर उतरेंगे।

No comments:
Post a Comment