Friday, 26 September 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी बॉलीवुड फिल्म, पहाड़ के अनंत जोशी का शानदार अभिनय

उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, इन्हीं में एक अनंत जोशी हैं। अनंत जोशी कई बॉलीवुड फिल्मों, टीवी, वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। वर्तमान में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" में मुख्य भूमिका को निभाने को लेकर चर्चा में हैं। अनंत को इस फिल्म को करने बाद के बाद दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है।



गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन पर आधारित फिल्म "अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” बीते 19 सितम्बर को रिलीज हुई है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब The Monk Who Became Chief Minister से प्रेरित है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत विजय जोशी ने निभाई है। फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और निर्माण रितु मेंगी ने किया है। इसमें परेश रावल, निरहुआ, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म में बताया गया है किस तरह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के दूरस्थ पंचूर गांव का एक साधारण युवक के दुनियादारी छोड़कर साधु बनता है। फिर राजनीति में कदम रखकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफ़र करता है।

19 सितंबर को हुई रिलीज

इस फिल्म को पहले 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण 19 सितंबर 2025 को रिलीज किया गया। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म को लेकर लेकर विवाद भी उठे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि इसमें योगी के जीवन के कुछ पहलुओं को छुपाया गया है।

पहाड़ के अनंत ने किया शानदार अभिनय

आपको बता दें कि "अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" फिल्म में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत जोशी ने निभाई है। अनंत जोशी अल्मोड़ा जिले के हवालबाग के मूल निवासी हैं। उन्होंने साल 2008 से 2010 तक हल्द्वानी स्थित अपने घर में रहते हुए आम्रपाली कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की। पढ़ाई के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। वे कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे नौकरी की तलाश में मुंबई गए। इसके बाद गुरुग्राम में रहकर उन्होंने फिल्मी जगत से जुड़े लोगों से संपर्क साधा और धीरे-धीरे टीवी, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई।

शूटिंग पर जाने से पहले हुआ पीलिया

अनंत के पिता गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि उनका पूरा परिवार फिल्म देखने गया, उन सबको बेटे के शानदार अभिनय को देखकर गर्व महसूस हो रहा है। अनंत की मां मधु जोशी ने भावुक होते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जाने से ठीक पहले एक्टर को पीलिया हो गया था। इसके बावजूद अनंत हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग पूरी की। मां ने कहा कि स्क्रीन देखकर कहीं से भी यह नहीं लगा कि उनका बेटा बीमार था।

कई फिल्मों और वेब सीरीज में कर चुके हैं काम

आपको बता दें एक्टर अनंत जोशी ने टीवी धारावाहिक "जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट" और "कर्ण संगिनी" से पहचान बनाई। वहीं, "गंदी बात", "वर्जिन भास्कर" और "मामला लीगल है" जैसी वेब सीरीज में भी वे काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने "कटहल", "12वीं फेल" और "ब्लैकआउट" जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं।

No comments:

Post a Comment