Friday, 29 August 2025

Uttarakhand - मौसम में कल भी भारी बारिश का अंदेशा , अभी तक इन जिलों के स्कूलों में (30.08.2025) अवकाश घोषित






देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश हो रही है। इसी क्रम में भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अगस्त शनिवार के लिए प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश के चार जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और बागेश्वर में छुट्टी का आदेश जारी हो गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में स्कूल बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक प्रदेश में भारी वर्षा की सम्भावना के चलते रुद्रप्रयाग जिले के सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, शनिवार 30 अगस्त को बंद रहेंगे। आस-पास आउटडोर एक्टिविटी

ऊधमसिंह नगर : भारी वर्षा अलर्ट, स्कूल व आंगनबाड़ी बंद

रुद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक प्रदेश में भारी वर्षा की सम्भावना के चलते ऊधमसिंह नगर जिले के सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, शनिवार 30 अगस्त को बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी कर कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बागेश्वर जिले में भी छुट्टी घोषित

बागेश्वर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 29 अगस्त 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को जनपद बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। इस चेतावनी के मद्देनजर, छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 30 अगस्त 2025, शनिवार को सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

No comments:

Post a Comment