Tuesday, 19 August 2025

प्रमोशन समेत विभिन्न मांगों पर आर-पार के मूड़ में राजकीय शिक्षक संघ

 चरणबद्ध आंदोलन का शिडयूल जारी


देहरादून। प्रमोशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ अब पूरी तरह से आर-पार के मूड़ में हैं। संघ ने इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन का शिडयूल जारी कर दिया है।

सोमवार को चॉक डाउन आंदोलन के पूरी तरह सफल रहने के बाद राजकीय शिक्षक संघ ने अब ब्लॉक, जिला, मंडल और निदेशालय में धरना प्रदर्शन की तिथि तय कर दी गई हैं। आंदोलन की तिथि पर शिक्षक प्रशिक्षण अथवा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करेंगे।

25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय धरना और घिराव, 27 को जिला मुख्यालय पर धरना और घिराव, 29 अगस्त कोे मंडल मुख्यालय पर धरना और घिराव किया जाएगा। एक सितंबर से शिक्षा निदेशालय पर शिक्षक जनपदवार धरना देंगे।

No comments:

Post a Comment