Wednesday, 16 July 2025

UPPSC : LT ग्रेड के बाद एक और बंपर वैकेंसी, यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर व प्रवक्ता के 2910 पदों पर भर्ती...


UPPSC Assistant Professor, Lecturer Recruitment 2025: यूपी में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के 7466 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जल्द राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1658 पदों और राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,252 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दस अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों का अधियाचन पहले ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। 49 नवनिर्मित महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 690 पदों का अधियाचन भी शासन को ऑनलाइन भेजा जा चुका है और शासन स्तर से अनुमति लेकर अगले सप्ताह आयोग को भेज दिया जाएगा।

उसके बाद दस अगस्त तक 1252 पदों पर विज्ञापन जारी होगा। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी प्रवक्ता के 1658 पदों का अधियाचन भेजा है। दो-तीन विषय की नियमावली में कुछ विसंगति का निराकरण आयोग और निदेशालय के स्तर से हो रहा है। इसके लिए आवेदन भी दस अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले आयोग की पूरी टीम 27 जुलाई को प्रस्तावित आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में अगले दो सप्ताह तक नई भर्ती को लेकर कोई प्रगति संभव नहीं दिख रही।

पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती भी आएगी

आयोग पशु चिकित्सा अधिकारी के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती शुरू करने की भी तैयारी कर रहा है। इसकी नियमावली में संशोधन शासन स्तर पर विचाराधीन है। संशोधन के बाद एक हजार से अधिक पदों पर आवेदन लिया जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त में यह भर्ती भी शुरू हो सकती है।

No comments:

Post a Comment