Saturday, 26 July 2025

IB SA Executive 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए करीब 4987 पदों पर भर्ती; वेतन 69,100 रुपये तक


 IB Recruitment 2025: गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के तकरीबन पांच हजार पदों पर भर्ती निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया आज, 26 जुलाई से शुरू हो रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in. पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IB SA Executive Recruitment 2025: 17 अगस्त तक करें आवेदन

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया आज 26 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है। यह भर्ती देश के विभिन्न भागों के लिए की जा रही है। कुल 4,987 पदों को भरा जाना है, जिसमें 2471 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। वहीं, 1015 पद ओबीसी, 501 ईडब्ल्यूएस, 574 एससी और 426 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

 

स्थानलोकल भाषावैकेंसी
अगरतलाबांग्ला, कोकबोरोक, चकमा, कावब्रू और हलम67
अहमदाबादगुजराती और कच्छी307
आइजोलमिज़ो, लाई, मारा, पैंग, ब्रू, बर्मी, फलम-चिन और बावम53
अमृतसरपंजाबी74
बेंगलुरुकन्नड़, तुलु, बेरी, कोंकणी और नवायथी204
भोपालहिन्दी87
भुबनेश्वरउड़िया, कुटिया, डोंगरिया और भुजिया76
चंडीगढ़हिंदी और पंजाबी86
चेन्नईतमिल285
देहरादूनहिन्दी37
दिल्लीहिन्दी, पंजाबी, उर्दू1124
गंगटोकनेपाली, भूटिया और लेप्चा33
गुवाहाटीअसमिया, सिलहटी, बंगाली, नेपाली, बोडो, मिशिंग, दिमासा, राभा, तिवा, कुकी, हमार, पाइते, गारो, संथाली, कोचराजबंशी, मणिपुरी (मैतेई) और खासी124
हैदराबादतेलुगु117
इंफालमणिपुरी (बंगाली और मैतेई मायेक लिपि), तांगखुल, माओ, अनल, मारिंग, थाडौ, पाइते, ज़ोउ, रोंगमेई और मिज़ो39
ईटानगरन्यिशी, आदि, गैलो, अपातानी, इदु मिश्मी, मोनपा, नोक्टे, तांगसा, शेरडुकपेन और मेम्बा180
जयपुरहिन्दी, मारवाड़ी, ढट्टी/थारी और वागड़ी130
जम्मूडोगरी, कश्मीरी, उर्दू, गोजरी और हिंदी75
कलिम्पोंगतिब्बती और नेपाली14
कोहिमाअंगामी, एओ, सेमा, लोथा, चाकेसांग, रंगमा, चांग, संगतम, यिमचुंगेर, फोम, कोन्याक, पोचुरी, जेलियांग, कुकी, कचारी, खियामनुमगन, तिखिर और नागामेसे56
कोलकाताबंगाली, सिलहटी, नेपाली, भूटानी, उर्दू, संथाली और रोहिंग्या280
लेहलद्दाखी/भोटी, पुर्गी, बाल्टी, शेना/ब्रोक्सकट, चांग्स्कैट, जंगस्करी और तिब्बती37
लखनऊहिन्दी229
मेरठहिन्दी41
मुंबईमराठी, कोंकणी और अहिरानी266
नागपुरमराठी, पंजाबी, उर्दू, गोंडी और माड़िया32
पणजीकोंकणी और मराठी42
पटनाहिन्दी164
रायपुरगोंडी, हल्बी और तेलुगु28
रांचीहिंदी, बंगाली, उड़िया, संथाली, हो/मुंडारी, ओरांव/कुरुख, खरिया एवं कुरमाली33
शिलांगगारो, जयन्तिया-पनार, वार-जयन्तिया और हाजोंग33
शिमलाहिन्दी40
सिलीगुड़ीबंगाली, नेपाली, राजबंशी और संथाली39
श्रीनगरकश्मीरी और पहाड़ी58
त्रिवेन्द्रममलयालम334
वाराणसीहिन्दी48
विजयवाड़ातेलुगु115

IB SA Executive 2025 Eligibility: पात्रता मानदंड

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है, वहीं का रहना वाला हो। उसके पास वहां का निवास प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास इंटेलिजेंस कार्य में फील्ड एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

IB SA Executive Age Limit: 18 से 27 वर्ष की आयु वाले कर सकते हैं आवेदन

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

IB SA Executive Salary: इतना मिलेगा वेतन

सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, स्वीकार्य केंद्रीय सरकार भत्ते भी दिए जाएंगे।

IB SA Executive Selection Process: आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टियर-2 परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

IB SA Executive Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

टियर-1 परीक्षा के प्रश्न पत्र में 5 भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 20-20 एमसीक्यू टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक एक अंक का होगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य जागरूकता (General Awareness), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/एनालिटकल/लॉजिकल एबिलिटी/रीजनिंग, इंग्लिश लेंग्वेज व जनरल स्टडीज से प्रश्न आएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा।

टियर -1 पास करने वालों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा, जोकि डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा होगी। इस चरण में चुनी हुई भाषा के अनुवाद का टेस्ट होगा। एक 500 शब्द का पैसेज अनुवाद करना होगा। यह महज क्वालिफाइंग होगा। इसमें 50 में से 20 नंबर ही लाने होंगे। 

तीसरा चरण साक्षात्कार होगा। मेरिट लिस्ट टियर-1 व इंटरव्यू के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 650 रुपये, एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment