Wednesday, 16 July 2025

IB ACIO Jobs: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3700+ सरकारी नौकरियां! ग्रेजुएट्स और कंप्यूटर की नॉलेज वाले अभी करें आवेदन


IB ACIO Notification 2025
: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के 3717 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 19 जुलाई 2025 से होगी, जिसके तहत इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

👉NOTIFICATION - Download Now
👉LINK - Click Here

आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। 

रिक्तियों का विवरण

जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल पदों में से 1537 पद सामान्य वर्ग, 442 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 946 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 566 अनुसूचित जाति (SC) और 226 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।  

शैक्षणिक योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा निकाली गई असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी होनी चाहिए, जो ऑफिस संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक होगी।

आयु सीमा और गणना की तिथि

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 10 अगस्त 2025 की तिथि को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिसकी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया में तीन चरण

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। टियर-I (ऑब्जेक्टिव टेस्ट), टियर-II (वर्णनात्मक परीक्षा) और टियर-III (इंटरव्यू)। टियर-I में 100 अंकों का बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र होगा, जिसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल स्टडीज से सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

वर्णनात्मक परीक्षा और इंटरव्यू

टियर-II परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें निबंध लेखन (30 अंक) और अंग्रेजी समझ व संक्षेप लेखन (20 अंक) शामिल होंगे। इसके बाद टियर-III यानी इंटरव्यू चरण होगा, जो कि 100 अंकों का होगा।

खुफिया विभाग में निकली बम्पर बहाली, जाने आवेदन प्रक्रिया?

सरकारी नौकरी के तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी निकली है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने Executive के पदों के लिए 3717 रिक्तियों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 से शुरू होगी एवं अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित हैं। जिन उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री हैं, वे आवेदन के पात्र है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक बेवसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक एंव पात्र अभ्यर्थी जो कि, SSC MTS Vacancy 2025 मे आवेदन करना चाहते है उन्हें लेख की मदद से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि प्रत्येक आवेदक बिना किसी समस्या के इस भर्ती मे आवेदन कर सकें और नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर हासिल कर सके एंव

लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान किया जाएगा ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Important Dates – IB ACIO Executive Recruitment 2025

EventDates
Online Application Starts From 19 July 2025
Last Date of Online Application Form10 August 2025
Date of Written ExamTo be announced

Application Fee – IB ACIO Executive Recruitment 2025

CategoryApplication Fees
Gen/ OBC/ EWSRs. 660/-
SC/ ST/ PHRs. 550/-

Age Limit – IB ACIO Executive Recruitment 2025

Minimum Age18 Years
Maximum Age27 Years
Age as on10/08/2025

Qualification of IB ACIO Executive Recruitment 2025

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Executive
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन परीक्षा पास होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।

Vacancy Details of IB ACIO Executive Recruitment 2025

CategoryTotal Post
General1537
OBC946
EWS442
SC566
ST226
Total3717

IB ACIO Executive Exam Pattern 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती में शामिल होने के लिए प्रथम चरण में रिटेन एग्जाम को देना होगा, जो निम्न हैं –

  • Mode of Examination : Online (CBT)
  • Type of Question : Objective Type (MCQs)
  • Numbers of Questions : 100
  • Maximum Marks : 100
  • Negative Marking : 1/4 mark for each wrong answer.
  • Duration of Exam : 60 minutes.
SubjectQuestionMarks
Current Affairs2020
General Studies2020
Numerical Aptitude2020
Reasoning2020
English2020
Total100100

Required Documents – IB ACIO Executive Recruitment 2025

आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसकी स्कैन की गई प्रतियां (विशेषकर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर) अपलोड करनी पड़ सकती हैं :

  • Matriculation Certificate
  • Intermediate Certificate
  • Aadhaar Card.
  • Active Mobile Number & E-mail ID
  • Passport Size Photograph and Signature
  • Caste Certificate (if applicable) : if you belong to Reserve Category.
  • Disability Certificate (if applicable).

Selection Process – IB ACIO Executive Recruitment 2025

आवेदक को भर्ती में शामिल होने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को पूरा करना होगा, जो निम्न हैं :-

  • Step-1 : Written Exam (100 Marks)
  • Step-2 : Descriptive Test (50 Marks)
  • Step-3 : Interview (100 Marks)
  • Step-4 : Documents Verification
  • Step-5 : Medical Examination.

जो उम्मीदवार इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाता है।

IB ACIO Executive Pay Scale 2025

Post NamePay Scale
Executive₹44,900 – 1,42,400/- Level-7

How to Apply Online for IB ACIO Executive Recruitment 2025

IB ACIO Executive Recruitment 2025 में आवेदन करना बहुत आसान है, लेकिन आपको हर चरण को ध्यान से पूरा करना होगा। यहाँ हम आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को चरण-दर-चरण आसान भाषा में बता रहे हैं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकें।

1. Official Website (आधिकारिक बेवसाइट) : 

  • सबसे पहले आधिकारिक बेवसाइट “mha.gov.in” पर जाएं।
  • तत्पश्चात होम पेज पर “IB ACIO Executive Recruitment 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

2. New Registration (नया पंजीकरण) :

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “नया पंजीकरण” (New Registration) या “रजिस्टर न्यू कैंडिडेट” का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे याद रखें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे सुरक्षित नोट कर लें।

3. Login and Fill Application Form (लाॅगिन और आवेदन पत्र भरें) : 

  • पंजीकरण पूरा होने के बाद, प्राप्त यूजर या रजिस्ट्रशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद, आपको आवेदन पत्र दिखाई देगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण आदि ध्यानपूर्वक भरें।
  • उसके बाद, सभी आवश्यक शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। सुनिश्चित करें कि दस्तावेज स्पष्ट और सही प्रारूप में हों।
  • सुनिश्चित करें कि कोई त्रृटि न हो, क्योंकि बाद में सुधार का मौका सीमित होता है।
  • अब “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अब ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद, आपको एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने भरें हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

No comments:

Post a Comment