Monday, 28 July 2025

"योनो अपडेट कीजिए...", लिंक ओपन करते ही शिक्षक के खाते से कटे 50 हजार, जानें कैसे हुआ साइबर फ्रॉड


साइबर ठगी से सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने पिछले दिनों अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। पुलिस के इस अभियान का कई मामलों में असर भी देखने को मिल रहा है।काल आने पर लोग अब ठगों को उन्हीं के भाषा में जवाब भी दे रहे हैं। लेकिन अब भी इस संबंध में पूरी तरह से लोगाें में जागरुकता नहीं आई है।

इतना जरुर है कि ठगी होने के बाद लोग 1930 पर तत्काल काल जरुर कर रहे हैं, जिससे उनकी रिकवरी भी हो जाती है। साइबर ठगी का नया मामला खालवा थाना क्षेत्र में सामने आया है।

कैसे हुई ठगी?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का योनो एप (Yono App) अपडेट कराने के बहाने ठगों ने शिक्षक को 50 हजार रुपये का चुना लगा दिया। शिक्षक ने शिकायत खालवा थाने में की है। शिक्षक जगदीश बंसल ने बताया कि मेरे इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर एक लिंक आई, जिस पर लिखा हुआ था स्टेट बैंक आफ इंडिया आपका योनो अपडेट करें। मैं समझा कि योनो अपडेट करना है, मैंने उस लिंक को खोला, जिसमें उन्होंने नाम और खाता नंबर पूछा मैंने डाल दिया। 

पासवर्ड डालते ही कटे रुपये

जगदीश बंसल के अनुसार, 

सब भरने के बाद पासवर्ड पूछा, पासवर्ड मुझे याद था तो मैंने डाल दिया। पासवर्ड डालते ही केप्चा आया। मुझे लगा कैप्चा डाल देता हूं मेरा योनो अपडेट हो जाएगा। कुछ देर बाद मेरे पास 50 हजार रुपये का मैसेज आ गया।

फोन हैक कर रिश्तेदारों को किया मैसेज

जगदीश बंसल ने बताया, "मैंने सोचा कि ये पता नहीं कहां का मैसेज है, मैंने मैसेज पढ़ने के बाद खाता चैक किया। मेरे 50 हजार रुपये कट चुके थे। तब मैं सक्रिय हुआ और 1930 पर काल किया। उन्होंने मेरा मोबाइल भी हैक कर लिया, इंंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक कर लिए। मेरे रिश्तेदारों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। मैंने इसकी शिकायत खालवा थाने पर की है। उन्होंने रिश्तेदारों से अपील की है कि मेरे नंबर से किसी को कोई मैसेज आए तो ध्यान न दें।

शिकायत दर्ज की गई है

शिक्षक के साथ 50 हजार रुपये की ठगी हुई है। इस संबंध में पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस साइबर अपराधियों की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment