Wednesday, 7 May 2025

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें पात्रता- सैलरी और लास्ट डेट

 



इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन ऑयल ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 2 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की नियुक्ति  देशभर के विभिन्न रिफाइनरी स्थानों पर होगी। इसमें असम, बरूनी (बिहार), बड़ोदरा, हल्दिया, मथुरा पानीपत और पारादीप (ओडिशा) शामिल है। अगर आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या समकक्ष योग्यता है तो आप इस भर्ती के लिए एलिजिबल हैं।

कुल पद: 1770

IOCL Refineries Division Recruitment 2025 : Post Details

Post NameNumber of Post
Trade Apprentice- Attendant Operator (Chemical Plant) Discipline -Chemical421
Trade Apprentice (Fitter)Discipline -Mechanical208
Trade Apprentice (Boiler) Discipline- Mechanical76
Technician Apprentice Discipline -Chemical356
Technician Apprentice Discipline – Mechanical169
Technician Apprentice Discipline – Electrical240
Technician Apprentice Discipline-Instrumentation108
Trade Apprentice-Secretarial Assistant69
Trade Apprentice-Accountant38
Trade Apprentice-Data Entry Operator (Fresher Apprentices)53
Trade Apprentice-Data Entry Operator (Skill Certificate Holders)32


आयु सीमा: 31 मई 2025 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

योग्यता: विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/ डिप्लोमा होल्डर/ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क: नि: शुल्क

चयन प्रक्रिया: चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।दस्तावेज सत्यापन 16 से लेकर 24 जून के बीच आयोजित होगा।

सैलरी: नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 8000 रुपये से लेकर 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।

कैसे करें आवेदन

  • IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
  • “Apprentice Recruitment 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए इसकी प्रति सुरक्षित रखें।

No comments:

Post a Comment