Saturday, 1 March 2025

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 366 एलटी शिक्षको को जल्द मिलने जा रही है ट्रांसफर की सौगात, लिष्ट हुई तैयार

देहरादून। अंतर मंडलीय ट्रांसफर की आस लगाए शिक्षकों की मुराद पूरी होने जा रही है, शिक्षा विभाग के द्वारा 366 शिक्षकों को अंतर मंडलीय ट्रांसफर होने जा रही है, ट्रांसफर की लिष्ट तैयार हो चुकी है, शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो लिष्ट तैयार हो गई है, कभी भी 366 एलटी शिक्षको ट्रांसफर का तोहफा मिल सकता है, बड़े लम्बे समय से शिक्षक संगठन की भी यह एक मांग में से एक रही है। लेकिन आज वर्षों पुरानी मांग को सरकार पूरा करने जा रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम या फिर कभी भी अंतर मंडलीय ट्रांसफर की लिष्ट जारी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment