Sunday, 23 February 2025

MBBS परीक्षा घोटाला: मैजिक पेन का खेल... थर्मल इंक से आंसर शीट में बदले जवाब; पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा


पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएचएसआर) में हुए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले (MBBS Examination Scam) में पुलिस हेल्थ विवि के कुलपति से 24 आरोपित छात्रों की डिटेल मांग ली है और डीएसपी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसमें शुक्रवार को एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है।

नकल माफिया जिस विद्यार्थी को प्रति पेपर पैसे वसूल करने के बाद एक मैजिक पैन देते थे, जिसमें थर्मल इंक होती थी। इसी पैन से आंसर शीट पर जवाब लिखे जाते थे, ताकि अधिकारियों की आंखों में नकल माफिया धूल झोंक सके।

पुलिस ने फोन का डाटा कब्जे में लिया

पुलिस ने अब सभी आरोपितों के फोन का डाटा अपने कब्जे में ले लिया है और वाट्सएप चैटिंग की हिस्ट्री के जरिए पड़ताल की जा रही है। जो भी कर्मचारी व छात्र मिलीभगत कर काम को अंजाम देते थे, उनका पुराना चैटिंग डाटा रिकवर करने का काम शुरू हो चुका है।
दो से तीन दिन में वाट्सएप का चैटिंग डाटा रिकवर हो जाएगा। अब पुलिस केवल वाट्सएप से डाटा रिकवर करने के लिए तैयारी कर रही है। इसमें कई बड़े अधिकारियों के नाम तक सामने आ चुके है, लेकिन अभी पुलिस किसी भी नाम का खुलासा नहीं कर रही।

क्या है मैजिक पैन...जानिए

एमबीबीएस परीक्षा घोटाले में नकल माफिया काफी सक्रिय रहा है। पुलिस जांच में मैजिक पैन एक बड़ा रहस्य बना हुआ है। जिसे पुलिस ने अब सुलझा लिया है। यह मैजिक पैन एक ऐसा पैन होता है, जिसमें थर्मल इंक भरी जाती है।

इस इंक के प्रयोग से जब कोई लेख लिखा जाता है, तो उसे जरूरत अनुसार कभी भी मिटाया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर जैसे किसी भी परीक्षार्थी ने आंसर शीट पर लिखने के लिए इस पैन का प्रयोग किया है। इसके बाद उत्तरपुस्तिका मिलने पर इस इंक की हेयर ड्रायर जितनी गर्मी से उड़ाया जा सकता है।

अगर किसी भी गर्म वस्तु या रूई से थर्मल इंक स्याही को मिटाया जा सकता है। इससे यह भी पता नहीं चलता कि इस पर पहले कुछ लिखा गया था या नहीं।

No comments:

Post a Comment