Tuesday, 25 February 2025

CBSE: हाईस्कूल में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के होंगें दो विकल्प, खत्म हो जाएगी NEET, JEE के लिए कोचिंग की जरूरत

 


CBSE : सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की पढ़ाई में बड़ा बदलाव करने वाला है. शैक्षणिक सत्र 2026 से कक्षा नौ में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय दो अलग-अलग लेवल पर पढ़ाए जाएंगे. विद्यार्थी स्टैंडर्ड (सामान्य) और एडवांस्ड (उच्च) में से कोई एक चुन सकेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई के बड़े अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. बदलाव शैक्षणिक सत्र 2026 में नौवीं कक्षा से शुरू होगा. इसके लिए सीबीएसई ने एनसीईआरटी को इन विषयों के लिए नई किताबें बनाने का काम सौंपा है. जिनमें एडवांस्ड लेवल का मैटेरियल अधिक होगा.

साल 2028 में इसे 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी लागू किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2028 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में साइंस और सोशल साइंस के लिए या तो एक ही पेपर होगा, जिसमें एडवांस्ड लेवल के लिए अलग से प्रश्न होंगे. या फिर दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पेपर होंगे. यह अभी तय नहीं है.

सभी विषयों को दो स्तरों पढ़ाने की सिफारिश

विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों को दो अलग-अलग लेवल पर पढ़ाने का फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का है. इसमें कहा गया है कि गणित समेत सभी विषयों को दो स्तरों पर पढ़ाया जाना चाहिए. ताकि विद्यार्थी कुछ विषयों को सामान्य स्तर पर और कुछ एडवांस्ड स्तर पर पढ़ सकें.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि एडवांस्ड लेवल पर गणित और विज्ञान पढ़ने का विकल्प विद्यार्थियों को जेईई मेन जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा. अधिकारी ने कहा कि अभी स्कूलों का सिलेबस प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए उन्हें कोचिंग कक्षाओं में जाना पड़ता है.

सीबीएसई में 2 स्तर पर पढ़ाई जाती है गणित

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में गणित को दो स्तरों पर साल 2019-20 से पढ़ाया जा रहा है. स्टैंडर्ड और बेसिक गणित का सिलेबस एक जैसा ही है. लेकिन बोर्ड परीक्षाओं में सवालों की कठिनाई अलग-अलग होती है.

No comments:

Post a Comment