नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुये प्रदेश के शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने तथा शिक्षण कार्यें में उसका बेहतर प्रयोग करने के लिए उत्तराखण्ड में एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की जा रही है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, झरना कमठान द्वारा ई सृजन बॅाट् - विद्या समीक्षा केंद्र उत्तराखण्ड से "Fundamentals of ICT Tools for School Teachers" नामक पहले MOOCs (Massive Open Online Courses) को लॉन्च किया जाएगा। यह कोर्स विशेष रूप से स्कूल शिक्षकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उन्हें ICT उपकरणों और तकनीकी संसाधनों का सही उपयोग सिखाया जा सके, जो उनकी शैक्षिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बना सके। इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक और सक्षम बनाना है, जिससे छात्रों को सीखने और सिखाने की प्रक्रिया और अधिक आकर्षक और प्रभावी बन सके। यह कोर्स निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, श्रीमती बन्दना गर्ब्याल के नेतृत्व में तथा अपर निदेशक अजय नौड़ियाल के निर्देशन और IT विभाग Dehradun के द्वारा यह कोर्स डिजाइन किया गया है। कुछ दिनों के बाद प्रदेश के शिक्षकों के लिए यह कोर्स उपलब्ध कराया जायेगा।
विद्या समीक्षा केंद्र के अंतर्गत SCERT उत्तराखण्ड के दिशानिर्देश में टीचर प्रोफेशनल डेवलेपमेंट हेतु ई-सृजन चैटबॉट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से समस्त शिक्षकों के लिए प्रथम चरण में Fundamentals of ICT Tools for School Teachers कोर्स लॉन्च किया जा रहा है। उक्त कोर्स में राज्य के समस्त शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाना है।
LIVE - लाइव प्रसारण यूट्यूब लिंक-
No comments:
Post a Comment