गोलगप्पा लवर्स के लिए यह सिर्फ एक स्ट्रीट फूड नहीं बल्कि इमोशन होता है। इसे खाने की इच्छा एक बार अगर कर जाए तो कंट्रोल करना भी मुश्किल होता है। कई लोग तो खास तौर पर ठेले वाला गोलगप्पा ही खाना चाहते हैं क्योंकि उसका स्वाद अलग होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर गोलगप्पे का दो ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पानीपुरी लवर्स तो निश्चित तौर पर सदमे में चले जाएंगे।
पहले वीडियो में आप देख पाएंगे कि ठेले वाले वेंडर के गोलगप्पे के पानी में एक या दो नहीं बल्कि कई सारे कीड़े रेंग रहे हैं। ये वो कीड़े हैं जो खाने के खराब होने पर उसमें पनप जाता है । सिर्फ गोलगप्पे के खट्टे-मीठे वाले पानी नहीं बल्कि दूसरे फ्लेवर वाले पानी में भी इसी तरह कीड़े नजर आ रहे हैं। इस ठेले पर एक महिला खड़ी दिखती है जिससे लोग खराब गोलगप्पे की वजह से बहस करते दिखते हैं।
जान से खिलवाड़
वहीं, दूसरे वीडियो में भी इसी तरह पानी में कीड़े ही नजर आ रहे हैं। साथ ही पानी की स्थिति इतनी खराब है कि उसमें ऊपर-ऊपर काई जैसी चीज जमी हुई नजर आ रही है। यह वीडियो काफी शॉकिंग है कि किस तरह वेंडर्स दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह की चीजों को खाने से कई जॉन्डिस, टायफॉयड, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग समेत कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा रहता है।
No comments:
Post a Comment