देहरादून। शासन के निर्देशों के बावजूद फील्ड में तैनात शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूली छात्र/छात्राओं के बस्तों का बोझ कम कराने में कतई रूचि नहीं ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं के बस्ते को लेकर स्पष्ट गाइड लाइन है। उक्त गाइन लाइन शासन के स्तर से विभागीय अधिकारियों तक अनुपालन हेतु पहुंचा दी गई थी। मगर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस पर गौर नहीं किया।
बात संज्ञान में आते ही स्कूली शिक्षा की महानिदेशक झरना कमठान ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को कड़ा पत्र लिखा है। पत्र में बस्ते के भार के परिप्रेक्ष्य में दी गई गाइड लाइन पर अमल न कराने का खेदजनक बताया गया है।
उन्होंने कहा कि नवंबर माह में इस मामले में सभी मुख्य शिक्षाधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अब देखने वाली बात होगी कि डीजी के निर्देश के बाद बच्चों के बस्तों का बोझ कम होता है या नहीं।
No comments:
Post a Comment