Friday, 22 November 2024

उत्तराखंड: इस तारीख से शुरू होंगे बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम, 20 अप्रैल से पहले बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम प्रकाशित



देहरादून: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल कार्यक्रम की जानकारी दी, उत्तराखंड राज्य बोर्ड परीक्षायें 16 जनवरी से शुरू होंगी।

उत्तराखंड राज्य बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने गुरुवार को कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा (प्रैक्टिकल) का कार्यक्रम तय कर दिया गया है और यह 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक होगी।

20 अप्रैल 2025 से पहले प्रकाशित होंगे परिणाम

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आगे बताया कि चालू शैक्षणिक सत्र की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गयी है, हम 20 अप्रैल से पहले बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे। सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपने को कहा गया है। अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी की है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी।

No comments:

Post a Comment