रुद्रपुर: सिडकुल कंपनी के एक अधिकारी से आईपीओ और शेयर मार्केटिंग के नाम पर 1.99 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर ठगी का शिकार बना।
साइबर थाना पुलिस ने पंतनगर में बीते गुरुवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है, जिसके तहत एक अधिकारी ने 1.99 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत की। पीड़ित ओमेक्स सोसाइटी रुद्रपुर का निवासी है, उन्होंने बताया कि वह सिडकुल की एक बड़ी कंपनी में काम करता है। कुछ महीने पहले उसने फेसबुक पर स्टॉक मार्केटिंग का एक विज्ञापन देखा। जब उसने उस विज्ञापन पर क्लिक किया, तो उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां लुभावने ऑफर के साथ शेयर मार्केटिंग की जानकारी दी गई।
शेयर मार्केटिंग के नाम पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी
ग्रुप में शामिल होने के बाद उसे एक कस्टमर सर्विस मैनेजर के माध्यम से एक और ग्रुप में जोड़ा गया, जिसने उसे एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा। इसके बाद उसने कस्टमर सर्विस मैनेजर के बताए गए बैंक खाते में पैसे जमा करना शुरू कर दिया। कुल मिलाकर उसने 11 जून से 19 अगस्त के बीच आईपीओ और शेयरों में 1,99,76,000 रुपये का निवेश किया। हालांकि जब उसने अपने निवेश की रकम निकालने की कोशिश की तो उसके खाते में कुछ भी नहीं आया जिससे उसे ठगी का एहसास हुआ।
ऑनलाइन लूडो में 50 हजार हारी महिला, फांसी लगाकर कर ली जीवन लीला समाप्त
उधमसिंह नगर: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने 25 साल की विवाहिता को इस कदर तोड़ दिया कि उसने अपनी जान ले ली। महिला ने शुक्रवार को फांसी लगा ली, क्योंकि वह गेम में लगभग 40 से 50 हजार रुपये हार गई थी और इस नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाई।
बाजपुर की 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा ने शुक्रवार को अपने पति अनुभव को फोन कर बताया कि वह फिर से ऑनलाइन लूडो में 50 हजार रुपये हार गई है और इस सदमे से वह टूट गई है।
फोन कॉल पर वह रोते हुए कह रही थी कि अब उसे जीने की इच्छा नहीं रही। पति ने जैसे ही फोन कटने के बाद घर पहुंचकर देखा तो पल्लवी को फंदे से लटका पाया। तीन महीने से लूडो खेलते-खेलते उसे इस गेम की लत लग गई थी, जिसके चलते वह पहले भी बड़ी राशि गंवा चुकी थी। इस घटना ने पल्लवी के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
No comments:
Post a Comment