Friday, 2 August 2024

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती: ये सुविधाएं देगी सरकार



देहरादून: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अतिथि शिक्षकों के स्थान परिवर्तन, तैनाती और अवकाश से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिथि शिक्षकों को मंडल परिवर्तन करने का अवसर देने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर तैनात अतिथि शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। इन निर्देशों के अनुसार राज्य में अब अतिथि शिक्षक गढ़वाल मंडल से कुमाऊं मंडल और कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल में स्थान परिवर्तन कर पाएंगे।

दूरस्थ विद्यालयों में न्यूनतम तैनाती 3 साल
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि अपर हिमालय क्षेत्र के विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती कम से कम 3 साल के लिए की जाएगी। यह कदम हिमालय क्षेत्र में बार-बार अतिथि शिक्षकों को प्रभावित होने से रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके तहत दूरस्थ विद्यालयों में खाली पदों पर न्यूनतम 3 साल की तैनाती की जाएगी और इसके लिए अतिथि शिक्षकों को अनुबंध पत्र के साथ विकल्प प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति से प्रभावित अतिथि शिक्षकों को उनकी इच्छित जगहों पर तैनाती देने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इन्हें लागू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment