राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में अव्यवस्थाओं को लेकर बच्चों का पलायन निरंतर जारी है। बुधवार को 43 और बच्चों को उनके अभिभावक घर ले गए। अब तक कुल 310 बच्चों को अभिभावक ले जा चुके हैं। हॉस्टल में अब सिर्फ 15 बच्चे बचे हैं। वहीं बुधवार को विधायक सरिता आर्या ने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपये और एक जनरेटर देने की घोषणा की।
अभिभावकों के नाराजगी जताने के बाद बुधवार देर शाम को विधायक सरिता आर्या नवोदय स्कूल का जायजा लेने पहुंचीं। उन्होंने वहां आए कई अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। अभिभावकों की मांग पर विधायक ने छात्राओं के लिए रजाई-गद्दे खरीदने के लिए विधायक निधि से दो लाख और रोशनी के लिए एक जनरेटर देने की घोषणा की।
विधायक ने त्वरित बिंदुओं पर कार्य किए जाने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया। कहा कि तीन दिन के भीतर सभी त्वरित बिंदुओं के कार्यों को पूर्ण करने का आदेश दिया। इधर अभिभावक प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नवीन भट्ट ने विधायक के सामने भी रविवार को त्वरित बिंदुओं पर हुई कार्यवाही को देखने के बाद ही कोई निर्णय लेने की बात दोहराई। वहां एसडीएम रेखा कोहली, भाजपा नेता प्रभा पांडे के अलावा नवीन पंत, मुकेश त्रिपाठी, कमल बोहरा, चंद्र वल्लभ सनवाल, शाहिद समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।
विद्यालय को मिला स्थायी प्रधानाचार्य
मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग के लिए स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है। इसके तहत डाॅ. नीरजा पांडे को विद्यालय का स्थायी प्रधानाचार्य बनाया गया है। डॉ. नीरजा बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण करेंगी।
No comments:
Post a Comment