Sunday, 4 August 2024

पांच दिवसीय (05 से 09 अगस्त 2024) गढ़वाल मंडल भ्रमण पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विभिन्न जनपदों में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण आदि कार्य करेंगे..


कैबिनेट मंत्री (शिक्षा मंत्री) डॉ. धन सिंह रावत आगामी 05 से 09 अगस्त 2024 तक गढ़वाल मंडल के भ्रमण पर रहेंगे। पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत वह अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से करेंगे। इस दौरान वह थलीसैंण, कुठखाल, गुलियारी, चाकीसैंण, पैठाणी, चौंरीखाल व खिर्स में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों प्रतिभाग कर करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह चमोली जनपद में प्रभारी मंत्री के तौर पर जिला कार्य योजना की वार्षिक बैठक में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही वह आपदा प्रबंधन बैठक लेकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह विभिन्न स्थानों पर आयोजित वृक्षारोपण एवं स्वागत सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। श्रीनगर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. रावत नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आगामी 5 अगस्त से गढ़वाल मंडल के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि गढ़वाल भ्रमण की शुरूआत वह अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से करेंगे। जहां वह सोमवार को थलीसैण ब्लॉक में बीडीसी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह ब्लॉक परिसर में चाहरदीवारी, आवासीय भवन का लोकार्पण व विकासखंड मुख्यालय के स्वागत द्वार का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह सहकारिता विभाग की कृषक कल्याण योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित करेंगे। इसके उपरांत वह आपदाग्रस्त क्षेत्र चौथान तथा वनभूमि से प्रभावित मोटरमार्गों के संबंध में अलग-अलग बैठक लेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित विभागों के समस्त अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही वह थलीसैंण इंटर कॉलेज व स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृक्षारोपण एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह इंटर कॉलेज थलीसैण के नव स्वीकृत भवन का शिलान्यास भी करेंगे। डॉ. रावत अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सलौन में जूनियर हाईस्कूल के भवन, कुठखाल में इंटर कॉलेज कुठखाल, प्राथमिक विद्यालय कुचोली के नव स्वीकृत भवन, इंटर कॉलेज रिस्ती के कम्प्यूटर कक्ष तथा चंगीन-कुठखाल से दूंणी मोटरमार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह कृषक कल्याण योजना के तहत निःशुल्क ब्याज ऋण के चैक लाभार्थियों को वितरित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

इसके उपरांत डॉ. रावत गुलियारी में राजकीय इंटर कॉलेज के भवन, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह नौगांव-ईडा में प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन तथा चाकीसैण में प्राथमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे साथ ही वह सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

डॉ. रावत बुधवार को पैठाणी में राजकीय इंटर कॉलेज के नवस्वीकृत भवन जबकि चौंरीखाल में इंटर कॉलेज का नव स्वीकृत भवन, चोपड़ा-नलाई से उकांलखिल मोटरमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा बूंखाल-चौरीखाल में निर्मित पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा में गमडू-मथिगांव से उलांण गांव मोटरमार्ग का शिलान्यास करेंगे साथ ही नौगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद डॉ. रावत खिर्स ब्लॉक मुख्यालय में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनवारण करेंगे साथ ही ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क के इंटरलॉकिंग टायल्स के निर्माण कार्य तथा आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों निःशुल्क ब्याज ऋण योजना के चैक भी वितरित करेंगे।

डॉ. धन सिंह रावत चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर परिसर में नवनिर्मित ऑडियोटोरियम का लोकार्पण करेंगे। जबकि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में वह क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह बतौर प्रभारी मंत्री जिला कार्य योजना की वार्षिक बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा वह जनपद में आपदा प्रबंधन की बैठक लेंगे साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

No comments:

Post a Comment