Tuesday, 30 July 2024

अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगी नियुक्ति


माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अधिकारी अतिथि शिक्षक भर्ती को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुटे रहे। डॉ. सती ने बताया कि यह भर्ती केवल प्रवक्ता कैडर में होगी। युवाओं को राहत मिलेगी। उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती वर्ष 2020 की मेरिट लिस्ट से होगी। वर्ष 2020 में हुई भर्ती के दौरान एक लाख से ज्यादा प्रशिक्षित युवाओं ने आवेदन किया था। इसमें जिलावार विषयवार मेरिट पहले से ही बनकर तैयार है।

संयुक्त निदेशक माध्यमिक डॉ. मुकुल कुमार सती ने सोमवार को बताया कि सभी जिलों के सीईओ को कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। डॉ. सती ने बताया कि सभी जिलों का आंकलन करने पर फिलहाल प्रवक्ता कैडर में 751 पद रिक्त पाए गए हैं। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अधिकारी अतिथि शिक्षक भर्ती को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुटे रहे। डॉ. सती ने बताया कि यह भर्ती केवल प्रवक्ता कैडर में होगी। अतिथि शिक्षक श्रेणी में एलटी कैडर के सभी पद फिलहाल भरे हुए हैं। प्रवक्ता कैडर में भी नई भर्ती केवल फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय में ही की जाएगी। इसमें राज्य सरकार से तय आरक्षण के मानक का पालन किया जाएगा। उसी के अनुसार विषयवार मेरिट तैयार की जा रही है।

अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन का नोटिस थमाया

माध्यमिक अतिथि शिक्षक ने सोमवार को शिक्षा निदेशक को दो अगस्त से बेमियादी आंदोलन का नोटिस दिया। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने बताया कि दो अगस्त को निदेशालय घेराव के साथ आंदोलन की शुरूआत होगी।

इसके बाद निदेशालय में धरना शुरू होगा। सचिवालय और सीएम आवास कूच भी किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य के लिए भी कोई नीति नहीं बना रही है। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने अतिथि शिक्षकों से आंदोलन न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की मांगों पर विभाग और शासन स्तर पर कार्रवाई जारी है।

1 comment:

  1. New candidates should also be give chance to apply...for guest teachers...

    ReplyDelete