सुगम और शहरों में तैनाती के लिए जद्दोजहद के बजाय अध्यापक बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मशक्कत करते तो परीक्षार्थियों का परिणाम बेहतर होता। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत और इंटर का 82.62 प्रतिशत रहा, जबकि हल्द्वानी विकासखंड के कई स्कूल का परीक्षा 50 फीसदी से भी कम रहा।
हल्द्वानी विकासखंड के 34 राजकीय विद्यालयों में हाईस्कूल में सफलता प्रतिशत 84.98 और इंटर में 87.79 प्रतिशत रहा। राइंका बनभूलपुरा में हाईस्कूल में 57 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए। यहां पंजीकृत 46 छात्रों में से 42 ने परीक्षा दी जिनमें 24 फेल हो गए। वर्ष 2023 में भी यहां रिजल्ट खराब रहा था। हाईस्कूल के 65 छात्रों में से 50 बच्चे फेल हो गए थे। वहीं इंटर में यहां सिर्फ आठ छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से तीन छात्र फेल हो गए। इसी तरह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसाईनगर में हाईस्कूल के 22 छात्रों में से 11 फेल हो गए। राउमावि धौलाखेड़ा में परीक्षा देने वाले 15 छात्रों में से सात छात्र फेल हो गए।
No comments:
Post a Comment