Friday, 3 May 2024

Mussoorie Accident: मसूरी-देहरादून रोड पर चूनाखाल के पास एक वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, एक घायल

 


मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।



शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

मृतक
  -दिग्नेश प्रताप भाटी। आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर
 - अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।
  - आहुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी। 
  - हरद्यांश चंद्रा - डीआईटी
  - तनु. मृत

घायल
  - नैन्सी, उपचाराधीन मेरठ

No comments:

Post a Comment