Friday, 5 January 2024

Pariksha Pe Charcha 2024: ‘परीक्षा पे चर्चा’ : अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले साल यह आंकड़ा 38.8 लाख था. इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) कार्यक्रम 29 जनवरी को ‘भारत मंडपम' में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री देश और विदेश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे.

प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो विद्यार्थियों एवं एक शिक्षक और कला उत्सव तथा वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है ‘माइगव' पोर्टल पर उनके प्रश्नों के आधार पर लगभग 2,050 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और उन्हें एक विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा' किट प्रदान की जाएगी.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीपीसी को लेकर देशभर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह देखा जा रहा है. पहला पीपीसी 2018 में आयोजित किया गया था, जहां 22,000 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था और पिछले साल यह संख्या बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गई थी

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस वर्ष, कार्यक्रम 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में लगभग 4,000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे.'' उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक 90 लाख से अधिक विद्यार्थियों, आठ लाख से अधिक शिक्षकों और लगभग दो लाख अभिभावक पंजीकरण करा चुके हैं.

जिन प्रतिभागियों /छात्रों ने अभी तक अपना पंजीकरण ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में नहीं किया वे 12 जनवरी 2024 तक अपना पंजीकरण कर लें। 

CLICK TO REGISTRATION


परीक्षा पे चर्चा (PPC 2024) कार्यक्रम  Registration: कैसे करें ? 



No comments:

Post a Comment