Thursday, 4 January 2024

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए हुई काउंसलिंग, 215 शिक्षक रहे गैरहाजिर

 


प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। दो दिन चली काउंसलिंग में 215 शिक्षक अनुपस्थित रहे। 241 शिक्षकों ने स्कूल के लिए विकल्प दिया। जबकि 197 ने कोई विकल्प नहीं दिया।

प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक शिक्षा निदेशालय में प्रवक्ताओं के पदों के लिए काउंसलिंग की गई थी। इन विद्यालयों के लिए खाली 548 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से 654 शिक्षकों का चयन हुआ था।

215 शिक्षक काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचे। जबकि 197 शिक्षकों ने विद्यालय के लिए विकल्प नहीं दिया। शिक्षा निदेशालय के अलावा अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी के लिए काउंसलिंग हुई। जल्द ही सभी शिक्षकों को तैनाती दे दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment