Sunday, 17 December 2023

IOCL Recruitment: अप्रेंटिस के 1800+ पदों पर निकली भर्ती; आईटीआई, पॉलिटेक्निक और ग्रेजुएशन वाले करें आवेदन


LINK - CLICK TO OPEN

IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने देशभर में अपने स्थानों पर मार्केटिंग डिविजन में तकनीशियन तथा ग्रेजुएट एवं ट्रेड अप्रेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवदेन मांगे हैं। आवदेन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -  iocl.com पर जाकर नीचे बताए तरीके से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

IOCL Recruitment: रिक्ति विवरण

मार्केटिंग डिविजन में ग्रेजुएट/तकनीकी और ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 1814 पदों पर भर्ती होनी है। 

अग्रलिखित पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में 2 साल की आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ पास होना जरूरी है।
  • ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) - 107
  • ट्रेड अपरेंटिस (इलेक्ट्रीशियन) - 108
  • ट्रेड अपरेंटिस (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) - 109
  • ट्रेड अपरेंटिस (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) - 110
  • ट्रेड अपरेंटिस (मशीनिस्ट) - 111

अग्रलिखित पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में 3 साल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक का डप्लोमा होना चाहिए। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मदवारों के लिए न्यूनतम अंक 50% और एससी/एसटी/पीएच के उम्मीदवारों के लिए 45% निर्धारित हैं।
  • तकनीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल) - 101
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) - 102
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 103
  • तकनीशियन अपरेंटिस (सिविल) - 104
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) - 105
  • तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 106

अग्रलिखित पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक के पास 50% न्यूनतम अंको के साथ और एससी/एसटी/पीएच श्रेणी का आवेदक 45% अंको के साथ आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीए/बीकॉम/बीएससी) - 112

अग्रलिखित पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10+2 पास होना चाहिए।
  • ट्रेड अपरेंटिस - डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर) - 114
  • ट्रेड अपरेंटिस - डाटा एंट्री ऑपरेटर (कुशल प्रमाणपत्र धारक) - 115
  • ट्रेड अपरेंटिस - रिटेल सेल्स एसोसिएट (फ्रेशर) - 116

अंतिम तिथि

आवदेन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हुई है। आवदेन पत्र कंप्लीट कर जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी, 2024 है। परीक्षा तिथि को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। 

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मदवारों की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना है।

चयन प्रक्रिया

IOCL अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. मेडिकल जांच

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट iocl.com/apprenticeships पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें।

No comments:

Post a Comment