Sunday, 3 December 2023

Election Results 2023 Latest Update राजस्थान, छत्तीसगढ़ व एमपी में कांग्रेस की हार, 'लाल डायरी', 'महादेव ऐप' और 'पेपर लीक' बने खलनायक!

 मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा स्पष्ट बहुमत पाने की तरफ अग्रसर है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 150 पार और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दिख रही है। 


राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार हुई है. इस हार के पीछे कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन ‘लाल डायरी’, ‘महादेव ऐप’ और ‘पेपर लीक’ की भूमिका से कोई इनकार नहीं कर सकता है. राजस्थान में लाल डायरी और आठ परीक्षाओं के पेपर लीक के मुद्दे अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निपटाने में अहम भूमिका निभाई. यही कारण है कि जाति आधारित जनगणना और तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बावजूद कांग्रेस की बुरी हार हुई है.

कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बुरा मध्य प्रदेश में हुआ जहां पार्टी सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त थी. लेकिन, राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी के पास भाजपा के सोशल इंजीनियरिंग और कल्याणकारी योजनाओं का कोई विकल्प नहीं था.

राज्य में कड़े मुकाबले की आहट को देखते हुए भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभियान चलाया और अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने अपनी 11 गारंटियों पर पूरे अभियान को केंद्रित रखा. शिवराज सरकार की लाडली बेहना स्कीम के कारण महिलाओं का पूरा समर्थन भाजपा को मिला.

भाजपा के नाम रहा सेमीफाइनल
इन तीनों राज्यों में मिली जीत से भाजपा बेहद उत्साहित है. 2019 के लोकसभा में इन तीनों राज्यों की 65 लोकसभा सीटों में से 61 पर उसकी जीत हुई थी. उसे मध्य प्रदेश की 29 में से 28, राजस्थान की 25 में से 24 और छत्तीसगढ़ की 11 में से नौ सीटों पर जीत मिली थी.

ये चुनावी नतीजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका है. वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए जमीन पर कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए थे. उनकी यात्रा का दूसरा चरण भी शुरू होने वाला है. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जाति आधारित जनगणना की मांग का भी मतदाताओं पर कोई खास असर नहीं हुआ. चुनावी पंडित इन चुनावों को 2024 के लोकसभा के लिए सेमीफाइनल मान रहे थे. ऐसे में इनमें मिली शानदार जीत से भाजपा बेहद उत्साहित है.




No comments:

Post a Comment