देहरादून। प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य पद का प्रभार न छोड़ने वाले शिक्षकों को राजकीय शिक्षक संघ से बाहर किया जाएगा। इसके लिए राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय/ जिला संगठन को अधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले आंदोलनरत हैं। 17 नवंबर से अधिकांश शिक्षक प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ चुके हैं। शिक्षकों की इस एकजुटता से विभाग और शासन एक तरह से बैकफुट पर है। बावजूद इसके कुछ शिक्षक अभी भी प्रभार संभाले हुए हैं।
ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाओं से संगठन ने स्पष्टीकरण लेने का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली और कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण के हस्ताक्षर से जारी पत्र में मंडल और जिला इकाइयों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।
प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य का प्रभार न छोड़ने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं से चार दिन के भीतर स्पष्टीकरण लेने का कहा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐसे शिक्षकों को साढ़े तीन साल के लिए संगठन से निलंबित किया जाए।
No comments:
Post a Comment