👉LINK - CLICK TO OPEN
कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है और आवेदन का प्रोसेस क्या है, ये जानने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। इंडियन नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के माध्यम से कुल 910 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है।
भर्ती के माध्यम से चार्जमैन के कुल 42,
सीनियर इलेक्ट्रिकल के कुल 142,
सीनियर मैकेनिकल के कुल 26,
सीनियर कंस्ट्रक्शन के 29,
सीनियर कार्टोग्राफी के 11
और सीनियर अर्मामेंट के कुल 50 पदों को भरा जाएगा।
चार्जमैन की पोस्ट के लिए अभ्यर्थी का साइंस से ग्रेजुएट होना जरूरी है। जबकि सीनियर ड्राफ्टमैन के लिए दसवीं पास होना जरूरी। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को कुल 295 रुपये के ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।
No comments:
Post a Comment