Saturday, 30 December 2023

मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 के 1968 छात्र - छात्राओं का चयन किया गया

DOWNLOAD FILE/VIEW

देहरादून, विशेष संवाददाता । मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी स्कूलों के कक्षा छह के 1968 छात्र - छात्राओं का चयन किया गया। इन छात्रों को इस साल 600, कक्षा सात में 700 और कक्षा आठ में 800 रुपये महीना छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने शनिवार को परीक्षा का परिणाम जारी किया। यह परीक्षा तीस अक्टूबर को प्रदेश के 505 केंद्रों में हुई थी। परीक्षा में शामिल हुए कक्षा छह के 19634 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। डीजी - शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि चयन लिस्ट को www.scert.uk.gov.in और www.schooleducation.uk .gov.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। 

परीक्षा में बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के जीआईसी खाती की आरती ताकुल टॉपर रहीं हैं। इसी ब्लॉक के जीआईसी सरोग की छात्रा दिया और लक्की सिंह के साथ देहरादून के विकासनगर जीआईसी के छात्रा इशिका दूसरे पर नंबर पर रहे।

No comments:

Post a Comment