Sunday 10 September 2023

मेरु पहाड़ कला एवं संस्कृति मंच हरिद्वार के तत्वावधान में 10 सितम्बर 2023 भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

 


मेरु पहाड़ कला एवं संस्कृति मंच हरिद्वार के तत्वावधान में आज भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई l होटल क्लासिक रेजिडेंसी के सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार की शिक्षा विभाग से संबंधित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री मोहन लाल मकरोली, पुलिस उपाधीक्षक 40 सी वाहिनी PAC हरिद्वार रहे l साथ ही समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक साथी श्री भरत मोहन गौड़ जी ने की l समारोह का आरंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l तदउपरांत भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर मुख्य अतिथि महोदय की प्रेरणा से सभी साथियों द्वारा पुष्प अर्पित किये गयॆ l कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. संतोष चमोला ने बताया की जनपद हरिद्वार में पर्वतीय अंचल की संस्कृति के व्यापक प्रचार प्रसार तथा विविधता के प्रति समझ विकसित करने की उद्देश्य से मेरु पहाड़ कला एवं संस्कृति मंच का गठन किया गया है l मंच द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं महान विभूतियां के के जीवन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है l 

इसी परिपेक्ष में उत्तराखंड की महान विभूति पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136 में जन्मदिन के अवसर पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l जिला प्राथमिक शिक्षक ऐसोसिऐशन  के जिला मंत्री श्री दर्शन सिंह पन्वार ने बताया की यह एक सुखद पहल है और हम सबको मिलजुल कर निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए l भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन में हमारा सक्रिय सहयोग बना रहेगा l कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार के जिला मंत्री श्री ललित मोहन जोशी जी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया l इसके उपरान्त श्री चंद्रकांत बिष्ट द्वारा पहाड़ी संस्कृति के विषय में विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये l इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के पोस्टर का भी विमोचन किया गया l तदुपरांत प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत श्री अनिल कुमार निराला जी की नई प्रस्तुति मेरी घस्यारी एल्बम का भी विमोचन किया गया l


 इस अवसर पर उनके द्वारा इस एल्बम के एक गीत भी प्रस्तुत किया गया l  तदुपरांत समस्त आगंतुक साथियों द्वारा अपना परिचय दिया गया l मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वर्ष 2020 के उपरांत जनपद हरिद्वार में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया  l 

कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड आंदोलनकारी श्री रविंद्र ममगाई जी ने भी इस अवसर पर अपने संघर्ष के दिनों के संदर्भ में चर्चा करते हुए बताया की उत्तराखंड राज्य निर्माण में अनेक महान विभूतियों का योगदान है l तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री मोहन लाल मकरौली जी ने समस्त सदस्यों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि हमें अपनी पर्वतीय अंचल की संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए और साथ ही सदैव प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा अपनी संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके l बच्चों को पर्वतीय अंचल के त्योहार, गतिविधियों, क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताना चाहिए l इस शुभ अवसर पर श्री प्रशांत बडोला ने बताया की पहाड़ी संस्कृति के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मेरु पहाड़ कला एवं संस्कृति मंच सदैव तत्पर रहेगा l 


अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गौड़ जी ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं सम्मानित सदस्यों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया इस अवसर पर श्री सुनील नेगी, श्री चंद्र मोहन बिष्ट,  श्री कुन्वर सिंह राणा, श्री अनिल प्रसाद, श्री विकास जवाडी,  श्री जगदीश चंद्र जोशी, श्री केवल आनंद पांडे, श्री वीरेंद्र पाल सिंह,  श्री जयक्रत सिंह रावत, श्री केवल आनंद जोशी, श्री पल्लव दत्त चन्दोला, श्रीमती मनोहारी भंडारी, श्रीमती पिन्की नेगी, श्री आर एस नाथ, श्री नीरज सुन्दरियाल, प्रदीप नेगी आदि उपस्थित रहे l



No comments:

Post a Comment