लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार रिजल्ट में बेटियों का दबदबा रहा है. लड़कों के मुकाबले 93.34 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. वहीं, 86.64 फीसदी लड़के भी 10वीं में पास हुए हैं. बीते साल जहां 10वीं में 88.18 फीसदी बच्चे पास हुए थे, वहीं, इस बार 89.78 फीसदी रिजल्ट रहा है. यानी बीते साल के मुकाबले इस बार डेढ़ फीसदी ज्यादा रिजल्ट बेहतर रहा है.
जानकारी के अनुसार, इस बार प्रियांशी सोनी नाम की लड़की ने 10वीं में टॉप किया है. प्रियांशी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद-सीतापुर की छात्रा हैं. प्रियांशी ने 600 में 590 अंक हासिल किए हैं. न्यूज18 से फोन पर बातचीत में प्रियांशी ने कहा कि उसका सपना पूरा हो गया है और उसे उम्मीद थी कि वह टॉप करेगी. इसके लिए उसने मेहनत भी की थी. प्रियांशी ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था.
टॉप करने के बाद प्रियांशी ने कहा कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती है. जब वह नौ वर्ष की थी, तब उसके पिता का निधन हो गया था. बड़े भाई शोभिद सोनी ने उसकी पढ़ाई का इंतजाम करवाया. शोभिद ज्वैलरी शॉप चलाते हैं. साथ ही प्रियांशी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती है. ना ही उसने कोई कोचिंग-ट्यूशन ली थी
No comments:
Post a Comment