NCERT BEd CEE 2023: एनसीईआरटी द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न यूजी-पीजी लेवल के एजुकेशन कोर्सेस में इस साल दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अपने क्षेत्रीय संस्थानों के माध्यम से संचालित किए जाने वाले स्तानक और परास्नातक स्तर के शिक्षा कार्यक्रमों में प्रवेश दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (NCERT Common Entrance Exam CEE) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एनसीईआरटी सीईई 2023 के लिए आवेदन 25 अप्रैल से 6 जून 2023 तक किए जा सकते हैं।
बता दें कि एनसीईआरटी सीईई 2023 के माध्यम से परिषद के विभिन्न क्षेत्रीय संस्थान में संचालित होने वाले जिन कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा, उनमें बीएड, बीएससी बीएड, बीए बीएड, एमएससीएड, बीएडएमएड और एमएड शामिल हैं। इन कोर्से में इस साल दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए अब अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।
बीएड, एमएड कोर्सेस के लिए एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2023 हेतु ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, cee.ncert.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और इसके बाद परिषद द्वारा आवंटित यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवार को 1200 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जो कि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये ही है। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी इस लिंक से देखें।
एनसीईआरटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से दाखिले के लिए कैंडीडेट्स हेतु टेस्ट 2 जुलाई को आयोजित किया जाना है। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 25 जून को जारी किए जाएंगे, जिसे परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment