उत्तरकाशी: हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के होनहारों ने सीडीएस परीक्षा में अव्वल रैंक पाकर उत्तराखंड का नाम रौशन किया है।
लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी का कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। आप भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार सीडीएस परीक्षा में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के साड़ा गांव के रहने वाले शुभम नेगी ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की है। शुभम की कामयाबी की खबर पाकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि शुभम नेगी ने प्रारम्भिक शिक्षा सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला से पूरी की। इंटर पास होने के बाद शुभम ने देहरादून के डीएवी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों से ही शुभम ने आर्मी में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। शुभम के पिता रणबीर सिंह नेगी बीएसएफ में तैनात हैं। इसके अलावा उनकी मां हेमलता नेगी हाउस मेकर हैं। शुभम ने कहा कि सभी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राज्य समीक्षा की टीम की ओर से शुभम नेगी को हार्दिक बधाई।
No comments:
Post a Comment